बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हॉस्पिटल चौक के समीप जिला परिषद भवन के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बहादुरगंज पुलिस ने जब्त करने में सफलता प्राप्त किया है. वहीँ पुलिस को आता देख आरोपी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा.
थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि जिला परिषद भवन के पीछे झाड़ियों में छिपाकर एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहा है. जिसके तहत पुलिस की गस्ती दल मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को आते देख आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा. वहीँ पुलिस ने मौके से इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल कि 24 बोतल, ऑफिसर चॉइस 180एमएल की 48 टेट्रा पाउच एवं बुडवाइजर मैग्नम बियर 500एमएल की 24 कैन कुल 29.640 लीटर विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है.
फरार आरोपी की शिनाख़्त कर पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के विरुद्ध काण्ड दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी है.