किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स द्वारा रविवार को एक निःशुल्क ऑनलाइन ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अमेरिका, कनाडा सहित देश के विभिन्न प्रांतो से कई इच्छुक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसमे अपने-अपने विभागों में मुकेश कुमार, धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास एवं जयब्रतो दत्ता ने बाजी मारी। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी।
उन्होंने आगे कहा कि इसके अगले स्थानों पर खगड़िया के माधव प्रसाद यशवंत,मालदा के सूर्य राय, किशनगंज के हार्दिक प्रकाश, समस्तीपुर के अर्थ भारद्वाज, खगड़िया के केशव प्रसाद यशवंत, कनाडा के निकितेश बधानी, किशनगंज के रोहन कुमार, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के अनाया साह एवं अन्य ने जगह बनाई।
इस ओपन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में
किशनगंज जिले के खिलाड़ियों के उत्तम प्रदर्शन करने पर संघ के उपाध्यक्षगण यथा मिक्की साहा, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉक्टर नुसरत जहां, मंजू देवी दुगर, कमोलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉक्टर एम एम हैदर, आसिफ इकबाल, मोहम्मद तारिक अनवर, पदम जैन, अमृता साव,राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डॉक्टर अशोक प्रसाद, डॉक्टर के के कश्यप, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक, दीपक श्रीवास्तव, अविनाश अग्रवाल, रफी अहमद, डॉक्टर शैलेंद्र एवं कई अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी
।