राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम

SHARE:

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया थाना क्षेत्र के पहाड़कट्टा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 सीताझाड़ी यादव टोला गाँव निवासी मजदूर चितन यादव 48 वर्ष की तेज रफ्तार राजधानी की चपेट में आने से सहारनपुर जंक्शन में मौत हो गई।घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर चितन यादव गाँव के अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए पंजाब जा रहा था,इसी दौरान यह घटना घटी।

मृतक के गाँव के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक चितन यादव शुक्रवार सुबह बंगाल के इस्लामपुर से 15909 अवध आसाम ट्रेन पकड़ पंजाब मजदूरी करने जा रहा था।इसी दौरान शनिवार सुबह सहारनपुर जंक्शन में जब ट्रेन रुकी तो मृतक चितन यादव प्लेटफॉर्म से उल्टी दिशा पटरी की ओर पानी लेने के लिए उतरकर दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहा था,इसी बीच तेज रफ्तार राजधानी ट्रेन के चपेट में आ गया,ओर मौके पर ही मजदूर की मौत हो गयी।

वहीं मृतक के शव को जीआरपी व आरपीएफ ने अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम के बाद मृतक मजदूर के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।इधर मृतक की पत्नी मिनी देवी को जैसे ही अपने पति की मौत की खबर मिली वो बिलख-बिलख कर रोने लगी।

मजदूर की शव रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचेगी।ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रखंड स्तर पर मजदूरों को काम मिलता तो बाहर काम करने के लिए पलायन ही क्यों करते।मृतक अपने पीछे पत्नी ,एक लड़का तथा तीन लड़की को छोड़ गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई