Search
Close this search box.

भाजपा नेताओं द्वारा किए गए भीतरघात के कारण हुई चुनाव में हार :मुजाहिद आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जेडीयू को लोकसभा में मिली हार के बाद बूथ वार मिले वोट की हुई समीक्षा

लोकसभा प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने भाजपा नेताओं पर लगाया भीतरघात का आरोप

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज लोकसभा सीट पर जेडीयू को मिली हार के बाद शनिवार को पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान पार्टी को मिले वोट की समीक्षा बूथ वार की गई।जेडीयू नेता बुलंद अख्तर हासमी ने बताया की पार्टी को कहा कहा कितने वोट मिले है उसकी आज समीक्षा की जा रही है और पार्टी नेतृत्व को समीक्षा उपरांत भेजा जाएगा।बैठक में मौजूद जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने कहा की भीतरघात के कारण मेरी हार हुई है ।

श्री आलम ने कहा विकास के मुद्दे को हम लोग जनता के समक्ष सही तरीके से नही रख पाए उसके बावजूद 3 लाख 43 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुआ उसके लिए यहां के मतदाताओं का वो आभार जताते है।

श्री आलम ने कहा की जिले के जमीन माफिया ,बालू माफिया, इंट्री माफिया नही चाहते थे की वो चुनाव जीते जिसका नतीजा रहा की उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।


उन्होंने आगे कहा की भाजपा नेता सिकंदर सिंह का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे साफ पता चल रहा है की कैसे उन्होंने लोगो को तीर छाप पर वोट नही देने की बात कही है।श्री आलम ने कहा की गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया और भाजपा के नगर अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने यहां पर कांग्रेस पार्टी का काम किया जबकि जो व्यवस्था देना था वो व्यवस्था मेरे द्वारा दी गई ।


उन्होंने कहा की पार्टी नेतृत्व को जानकारी दी गई है ।वही उन्होंने कहा की आगे भी उनके द्वारा सेवा कार्य किया जाता रहेगा और पार्टी विधान सभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। बैठक में जेडीयू नेता नौशाद आलम,बुलंद अख्तर हासमी, कमाल अंजुम ,आमिर मिन्हाज सहित अन्य नेता मौजूद थे ।

भाजपा नेताओं द्वारा किए गए भीतरघात के कारण हुई चुनाव में हार :मुजाहिद आलम

× How can I help you?