Search
Close this search box.

पुलिस पर हमला करने के मामले में टाउन थाना में मामला किया गया दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गिरफ्तार नूर आलम को पुलिस ने पूछताछ के बाद भेजा जेल

बंगाल में सदर पुलिस पर हमला मामले में विशेष जांच टीम का किया गया गठन

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर से सटे बंगाल के विलायतीबारी में शुक्रवार को मक्का लूट के मामले के आरोपी को पकड़ने गई किशनगंज पुलिस पर हमला मामले में जांच के लिए एसपी सागर कुमार ने एक विशेष टीम गठित किया है।एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया है।टीम घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल करेगी।

मामले में बंगाल पुलिस से समन्वय स्थापित कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।इसमें पुलिस सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न किये जाने को लेकर असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई करेगी।पुलिस के अनुसार मक्के लूट के आरोपी नूर आलम को जब गिरफ्तार कर लाया जा रहा था।तभी एनएच 27 पर विलायतीबारी के पास परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी युवक को छुड़ाने का प्रयास किया था।

इधर पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने पूछताछ भी किया है ।मकई लूट में गिरफ्तार अपराधी नूर आलम को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। नूर आलम ने पुलिसिया पूछताछ में गाछपाडा के पास से मकई लूट मामले में संलिप्त को शिकार किया है और घटना को अंजाम देने की बात पुलिस को कही है ।वही पुलिस पर हमला करने के मामले में सदर थाना में एक अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है।

पुलिस पर हमला करने के मामले में टाउन थाना में मामला किया गया दर्ज

× How can I help you?