सुरक्षित स्थान के अधीक्षक ने एक शातिर किशोर के आतंक से परेशान होकर भेजा त्याग पत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के जुलजुली स्थित सुरक्षित स्थान के अधीक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता ने समाज कल्याण निदेशालय को त्याग पत्र भेजा है।त्याग पत्र समाज कल्याण निदेशालय पटना को भेजा गया है। हालांकि विभाग के द्वारा अब तक त्यागपत्र को एक्सेप्ट नहीं किया गया है।भेजे गए पत्र में अधीक्षक ने बताया है की जुलजुली के सुरक्षित स्थान में आवासित अहियापुर थाना कांड संख्या 446/21 के किशोर के द्वारा हमेशा हंगामा किया जाता है।

किशोर के द्वारा गृह के अंदर मारपीट तोड़फोड़ रंगदारी षड्यंत्र , रसोइया ,हेल्पर को कार्य पर आने से रोकना ताकि भोजन हेतु तोड़फोड़ से परेशान होकर अधीक्षक पद से त्यागपत्र दे रहा हूं।

आवासित शातिर किशोर के द्वारा गृह में रह रहे दूसरे किशोर के साथ मारपीट और रंगदारी को अंजाम देता है वहीं अधीक्षक को जान से मारने कभी धमकी देते आ रहा है इतना ही नहीं शातिर किशोर के द्वारा गृह के अंदर अपना गैंग तैयार किया है और गैंग में चार से पांच किशोर को शामिल किया है और आए दिन सुरक्षित स्थान में हंगामा करता है।


जिससे सुरक्षित स्थान प्रशासन काफी त्रस्त हैं। उन्होंने बताया अब पद से त्याग देने के अलावे कोई उपाय नहीं सूझ रहा है।सुरक्षित स्थान के अधीक्षक ने वर्ष 2018 में योगदान किया था। लेकिन अब सुरक्षित स्थान में बंद इस शातिर किशोर के कारण अधीक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता ने निदेशालय को पत्र भेजकर त्यागपत्र के साथ सेवा समाप्त करने की बात कही है। बता दे कुछ दिन पूर्व इसी शातिर किशोर के खिलाफ सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग उनके द्वारा की गई थी ।

सुरक्षित स्थान में बंद उक्त किशोर की उम्र 20 वर्ष 6 माह बताई जा रही है और किशोर से बालिग हो चूका है ।वहीं शातिर किशोर के खिलाफ हत्या और अफीम तस्करी का मुकदमा दर्ज है और फिलहाल शातिर किशोर अफीम तस्करी मामले में किशनगंज सुरक्षित स्थान में बंद है। कुछ दिन पूर्व थाने में दिए आवेदन में बताया था उक्त किशोर के द्वारा एक किशोर को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। उत्तर किशोर ऑब्जर्वेशन होम मुजफ्फरपुर से इसी वर्ष 31 जनवरी को किशनगंज सुरक्षित स्थान पर आया था ।

इसके बाद से ही सुरक्षित स्थान का माहौल बिगाड़ दिया है और अब गैंग तैयार कर आवासित किशोरों के साथ-साथ सुरक्षित स्थान प्रशासन के भी नाक में दम कर रखा है। वही अब इस किशोर के आतंक से सुरक्षित स्थान के अधीक्षक अपने पद से त्यागपत्र देने पर मजबूर हो रहे हैं।

हालांकि थाना में दिए आवेदन में पूर्व में ही बताया था की बालिग होने के कारण इस किशोर को मंडलकारा में स्थानांतरण किया जाए ।लेकिन अब तक मंडल कारा में स्थानांतरण नहीं करने के कारण दिन प्रतिदिन इस शातिर किशोर का आतंक बढ़ता जा रहा है।

सुरक्षित स्थान के अधीक्षक ने एक शातिर किशोर के आतंक से परेशान होकर भेजा त्याग पत्र