किशनगंज:पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 40/24 का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत दिनों चोरी की घटना से जुड़े मामले पर टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चोरी के समान को आरोपी के घर से बरामद कर की है।थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के क्रम में टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दहीभात निवासी आरोपी नौसाद आलम व अन्य आरोपी के घर से पुलिसकर्मी को चोरी गयी समान बरामद करने में सफलता मिली है।

थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि इसके पश्चात उक्त व्यक्ति से चोरी के सामानों के संबंध में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।परंतु भरोसे में लेकर पूछताछ किया गया तो बताया कि हिस्सा के तौर पर मुझे जो मिला मेरे घर के टीवी के पीछे एक टोपली में रखा हुआ है। उनके टीवी के पीछे रखे एक कपड़ा के थैला में छुपाकर चोरी किए गए जेवरात एवं पांच स्क्रीन टच मोबाइल तथा तीन कीपैड मोबाइल कुल 8 मोबाइल बरामद हुआ तथा उसके घर के आंगन में लगे मोटरसाइकिल हीरो होंडा कंपनी का सीडी डीलक्स जिसका इंजन नंबर चेचिस नंबर के संबंध में उक्त व्यक्ति से पूछताछ किया गया तथा कागजात की मांग की गई तब आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

उक्त मोटरसाइकिल की सत्यापन किया गया तो मोटरसाइकिल चोरी का पाया गया। मोटरसाइकिल के संबंध में जोकी हाट थाना कांड संख्या 122/ 24 दिनांक 05.04.2024 धारा 379 के तहत अंकित कराया गया है।आरोपी नौशाद आलम के निशानदेही पर पुलिस ग्राम बीलायतीबाड़ी पहुंच कर साबिर आलम पिता स्वर्गीय अजीमुद्दीन थाना पलासी जिला अररिया के आवासीय घर पर छापेमारी किया तो वहां चोरी किए गए सामानों में दो चांदी का जेवर बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पहला आरोपी नौशाद आलम पिता आशारू साकिन दहीभात थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज दूसरा आरोपी साबिर आलम पिता स्वर्गीय अलीमुद्दीन ग्राम बिलायतीबाड़ी थाना पलासी जिला अररिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

किशनगंज:पुलिस ने चोरी का सामान किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार