टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से मटियारी जाने वाली मुख्य सड़क पर आशा के नजदीक बनी रेलवे पुल के नीचे सड़क पर जल जमाव से अवाम को आवाजाही में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि रविवार को दोपहर में जम कर बारिश हुई।
जिसमें काफी दिनों से सूखे गड्ढों एवं जल जमाव वाले सड़कों पर पानी जम गया और राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो गयी।हालांकि रेलवे का काम प्रगति पर है,लेकिन संबंधित अधिकारियों को अवाम को हो रही परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
लोग दिन भर सड़कों पर जमे बारिश के पानी में घुसकर आवाजाही करते रहे लेकिन रेलवे द्वारा जल निकासी का कोई उपाय नहीं किया गया।
जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।स्थानीय लोगों ने टेढ़ागाछ सीओ से रेलवे पुल के नजदीक सड़क पर बने जलाशय से जल निकासी कराने की मांग की है।
Post Views: 467