किशनगंज /पोठिया/निशांत
पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत के वार्ड संख्या 01 मियाबस्ती लालमिया के घर में चूल्हे की चिंगारी से दो घर जलकर खाक हो गया।इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण व सरपंच मो0अज़हरुद्दीन ने बताया कि लालमिया के घर दोपहर की कहना बनाने के बाद चूल्हे की आग को बुझाया दिया गया था।लेकिन आग पूरी तरह नही बुझी थी जिस कारण दोपहर के एक बजे हवा चलने से चूल्हे के चिंगारी से पास में रखे खरपतवार में आग लग गयी।
आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया,आग ने रसोई घर को जब अपने आगोश में लिया तो ख़तरनाक लपटें निकलने लगी,यह देख गांव के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।वहीं इस अगलगी की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी।परंतु घटना स्थल से पोठिया थाना व पहाड़कट्टा थाना दूर होने के कारण दमकल कर्मी समय पर नहीं पहुंच सके।इधर ग्रामीणों ने घंटो मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया,उसके बाद दमकल गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।प्राप्त जानकारी अनुसार इस अग्निकांड में मो0 जाहिद 40 वर्ष,अहमद रजा 22 वर्ष दोनो युवक आग बुझाने के दौरान आंशिक रूप से झुलस गए।
इन दोनों युवकों को पोठिया थाना में प्रतिनियुक्त अग्निक कर्मी बीरेंद्र कुमार द्वारा रेफरल अस्तपताल ले जाया गया जहां दोनों की प्राथमिक उपचार की गई।वही अग्नि पीड़ित लालमिया ने बताया के इस आग के चपेट मे दो घर जलकर राख़ हो चूका है एवं चूल्हा घर मे हमारे खाने-पीने का अनाज रखा था जो जलकर राख़ हो गया।
लगभग घर के ऊपर के 40 टीना जल चुका है।खुशनसीबी रही कि जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ।स्थानीय सरपंच मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने बताया के छत्तरगाछ एवं आसपास के ग्रामीण इलाको मे आग लगती है तो समय पर दमकल वाहन नही पहुंच पाती है।पोठिया थाना या किशनगंज से दमकल वाहन आने मे काफी समय लग जाता है।
उन्होंने किशनगंज जिला प्रशासन से अनुरोध किया है के हमलोगों का सटा अर्राबारी ओपी अब थाना बन गया है अगर वहां दमकल गाड़ी की सुविधा दिया तो इस इलाके के लोगों को काफी सहूलियत होगी।