कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा शराब पीने और बेचने वालो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
उसी क्रम में बिशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंवारी वैसा कलभट के पास से पुलिस ने रामू लाल बहदर पिता गणेश लाल बहदर ग्राम गोड़ी टोला कन्हैयाबाड़ी को सात लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि गिरफ्तार रामू लाल बहदर को बिहार मद्यनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई हेतु न्यायलय किशनगंज भेज दिया गया।
Post Views: 137