बहादुरगंज /किशनगंज/निसार अहमद
महादेवदिघी चौक के समीप चौकीदार के साथ मारपीट एवं जाती सूचक गाली देने के मामले में प्राथमिक अभियुक्त को बहादुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है.
जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए काण्ड के अनुशंधानकर्ता एसआई प्रिंस कुमार ने बताया की बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवदिघी चौक के समीप चौकीदार सोरेन लाल हरिजन के साथ मारपीट एवं जाती सूचक गाली देने के मामले को लेकर चौकीदार सोरेन लाल ने बहादुरगंज थाना में आरोपी के विरुद्ध काण्ड संख्या 29/24 दिनांक 10/02/24 को दर्ज कराया था.
जिसके तहत काण्ड के प्राथमिक अभियुक्त मो मेराज आलम उर्फ़ गुड्डू पिता हबेबुल रहमान साकिन बेंतबाड़ी बहादुरगंज निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है.
Post Views: 324