अररिया /बिपुल विश्वास
जनता दल यूनाइटेड अररिया ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना कमर कसना शुरू कर दिया है! इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ने मोहम्मद नूरुद्दीन खान को जिला कोषाध्यक्ष बनाया है! इस आशय का पत्र जारी करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने हैं ऐसे में एक स्वतंत्र कोषाध्यक्ष की आवश्यकता पार्टी को महसूस हुई.
इसलिए नूरुद्दीन खान जैसे अनुभवी व्यक्ति को कोषा-अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है, उम्मीद है पार्टी के लिए यह बेहतर प्रबंधन करेंगे! मनोनयन पत्र मिलने के बाद मोहम्मद नूरुद्दीन खान को बधाई देने वालों में विधायक अचमीत ऋषिदेव, प्रदेश सलाहकार समिति मूलचंद गोलछा ,प्रदेश सचिव सह सहरसा प्रभारी पवन मिश्रा, प्रदेश सचिव रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रेशम लाल पासवान, राज्य परिषद सदस्य सुनील राय ,जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी ,अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष आदिल मुख्तार, युवा के जिला अध्यक्ष अरबाज खान, उमेश राय, राज्य परिषद सदस्य नागेश्वर कामत,युवा के प्रदेश सचिव मेराज हसन, प्रखंड अध्यक्ष सदानंद मंडल, नवीन श्रीवास्तव, धनेश्वर गिरी ,मोहम्मद शाहबाज, वंश गोपाल ठाकुर, लक्ष्मण राय, भवेश राय ,राजकुमार मंडल, मो सौकत,नगर नगर अध्यक्ष फारबिसगंज गुड्डू गली ,नगर अध्यक्ष जोगबनी रामजी सिंह, नगर अध्यक्ष अररिया मुकेश यादव, सीताराम मंडल, नौशाद आलम, उमेश पासवान, अनुज कुमार प्रधान, मखामूर् हयात, मिथिलेश ऋषिदेव, आदि प्रमुख है!