किशनगंज/संवादाता
किशनगंज में तीन तलाक देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है ।मालूम हो कि पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है ।जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता सफेकून उर्फ राफेकून ने महिला थाने में दिये गए आवेदन में कहा है की वो इस्लामपुर रसिया की रहने वाली है और इस्लामिक रीति रिवाज से उसकी शादी पोठिया थाना क्षेत्र के उदगरा खाराबारी के शाकिर आलम से हुई थी।
शादी के कुछ दिनों तक पति और ससुराल वाले काफी ख्याल रखा लेकिन एक महीने बाद ही पति और ससुराल वाले मोटर साइकिल और रुपए की डिमांड करने लगे। यही नहीं पीड़िता द्वारा बताया गया कि ससुराल वालो ने उसके ऊपर किरसान तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश भी की लेकिन ग्रामीणों कि मदद से उसकी जान बच गई ।
पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के मुताबिक 16 जून को घटी घटना के बाद स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई और लोगो ने सुलह करवाया । परंतु कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालो ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और 14 अगस्त को पति शाकिर आलम दुबारा फोन पर 2 लाख रुपए की मांग करने लगा जिसके बाद मना करने पर फोन पर ही तीन तलाक दे दिया ।
महिला द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है ।मालूम हो कि सरकार ने तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया है और कानून बना कर तीन तलाक के खिलाफ सजा का प्रावधान किया गया है।

