उत्तरप्रदेश : बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना,कहा पत्रकार तक नहीं है सुरक्षित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने सवाल उठाया है और सरकार को घेरने की कोशिश की है ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी काल में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया जगत के लोग भी यहां आए दिन हत्या व जुर्म के शिकार हो रहे हैं। आजमगढ़ मंडल में हुई पत्रकार की हत्या इसका ताजा उदाहरण है ।

बहन मायावती ने कहा कि 
उत्तर प्रदेश में सरकार की बदहाली का हाल ये है कि बात-बात पर रासुका, देशद्रोह व अन्य अति संगीन धाराओं के इस्तेमाल के बावजूद भी यहां अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ।

उत्तरप्रदेश : बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना,कहा पत्रकार तक नहीं है सुरक्षित