किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड में लगातार हाथियों का तांडव चल रहा है जो कई प्रयासों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। वन विभाग के पदाधिकारी से लेकर प्रशासन तक इस समस्या के निदान में असफल साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की रात जंगली हाथियों की झुंड ने एक बार फिर करूवामनी पंचायत के गंधर्वडांगा और पोठीमारी गांव में घुस 5 घरों को भारी नुकसान पहुँचाते हुए फसलों को नष्ट किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात्रि के समय हाथियों का झुंड गंधर्वडांगा कनकई पुल किनारे में लगे मक्के के खेतों से निकलकर गांव में घुस गया। इस दौरान गन्धर्वडांगा निवासी,गेंना ठाकुर अमित भगत और शंकर लाल राम के घरे को क्षतिग्रस्त करते हुए पोठीमारी गांव जा पहुँचा। पोथी मारी गांव अंतर्गत हाथियों के झुंड ने हबीब उद्दीन के दो घरों को नुकसान पहुंचाते हुए ठाट आदि को तोड़ डाला।
करूवामनी मुखिया अब्दुल मजीद ने कहा कि हाथियों के भय से लोग काफी दहशत में अपनी दिनचर्या को चला रहे हैं। जंगली हाथियों के तांडव के कारण सीमावर्ती लोगों का आशियाना एवं फसल दोनों ही और असुरक्षित हो गया है। आम लोगों का कहना है कि प्रशासन के बिना ठोस कदम उठाए अब इस समस्या से निजात पाना मुश्किल लग रहा है। वर्तमान में सीमावर्ती लोग रातजगा कर अपने सामान एवं प्राण की रक्षा में लगे हुए हैं।
