अररिया /अरुण कुमार
अररिया फारबिसगंज कोसी क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान मिथिला पब्लिक स्कूल ने भव्य तरीके से अपना 35 वाँ स्थापना दिवस मनाया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अररिया के उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक के.सी. विक्रम उपस्थित रहे।जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया के अपर समाहर्ता श्री अजय कुमार ठाकुर एवं फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री शैलजा पांडे मौजूद थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुतुल मिश्रा, निदेशक विपुल मिश्रा एवं खुशबू मिश्रा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय परिवार की ओर से आगंतुक अतिथियों को विद्यालय स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, पौधा एवं पेंटिंग उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र में उत्तरोत्तर अपने छात्रों के हित में जिस तरह का काम के करते आ रहा है वह इस क्षेत्र भर की बात नहीं अपितु पूरे भारत के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में मिथिला पब्लिक स्कूल के गरिमा को दर्शा रहा है।
वही अपर समाहर्ता श्री अजय कुमार ठाकुर अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2007 से वर्ष 2010 तक जब वे फारबिसगंज में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर आसीन थे उन्हें विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होने का अवसर मिलता रहा है।उनके दोनों बच्चे इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त किए हैं।उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में उनके बच्चों के शिक्षा की नींव इतनी अच्छी पड़ी कि आज वह अपने अच्छे मुकाम पर हैं।
जबकि फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जिस स्तर की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई है वह निश्चित रूप से यहां के प्रशासन एवं शिक्षकों का छात्रों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सर्वधर्म समभाव को दिखाते हुए अन्य विभिन्न ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक प्रस्तुति दी गई। जिसमें सरस्वती वंदना, राइम्स, राम कथा,मराठा विजय,वर्ग 11वीं के प्रतीक एवं सत्येश के द्वारा बांसुरी वादन, कई राज्यों के लोक नृत्य, स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद एवं सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर आधारित नाटक, अंग्रेजी ड्रामा आदि प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल की एक इकाई फैकेल्टी ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये।विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुतुल मिश्रा ने अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय के संक्षिप्त इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बदलते परिवेश में विद्यालय के द्वारा हासिल किए जाने वाले लक्ष्य पर भी चर्चा की।उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय के द्वारा छात्राओं के हित में छात्रावास की सुविधा आने वाले वर्ष में उपलब्ध कराने की बात कही।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं में निधि झा, आकृति, तन्वी और आयुष ने अपने जूनियर छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर किया।