किशनगंज :75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर महादलित समुदाय के गाॅवों/टोलों में विशेष समारोह का हुआ आयोजन, महादलित समुदाय के सबसे वयोबृद्ध व्यक्ति के द्वारा किया गया झंडातोलन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत में डीएम की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण 

एसपी,डीडीसी,एडीएम समेत वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहें महादलित टोला में,गरिमा और शान से उत्सव माहौल में हुआ झंडोतोल्लन 

किशनगंज /प्रतिनिधि 

75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर महादलित समुदाय के गाॅवों/टोलों में विशेष समारोह का आयोजन कर राष्ट्रीय झंडोत्तोल्लन हुआ। महादलित समुदाय के सबसे वयोबृद्ध व्यक्ति के द्वारा उत्सव माहौल में झंडातोलन किया गया है।

  किशनगंज प्रखंड के गाछपाड़ा पंचायत के अनुसूचित जाति बस्ती में डीएम की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज टोला के बुजुर्ग के द्वारा फहराया गया। 

  बता दें कि राज्य सरकार द्वारा महादलित समुदाय के गाॅवों/टोलों में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। विशेष समारोह में महादलित टोला के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा झंडोतोल्लन किया गया।

  ज्ञात हो कि जिला स्तर से झंडोतोल्लन कार्यक्रम हेतु महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिला स्तर से कुल 33 महादलित टोलों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था। डीएम, एसपी समेत डीडीसी ,एडीएम भी महादलित टोला में उपस्थित रहें।

  इसके अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में चयनित महादलित टोलों में झंडातोलन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

    डीएम समेत सभी पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण के बाद महादलित टोला में संबोधन कर राज्य सरकार की विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

किशनगंज :75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर महादलित समुदाय के गाॅवों/टोलों में विशेष समारोह का हुआ आयोजन, महादलित समुदाय के सबसे वयोबृद्ध व्यक्ति के द्वारा किया गया झंडातोलन