किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज चौथा मुकाबला टारगेट क्रिकेट अकादमी बनाम रुईधासा लायंस के बीच 35-35 ओवरों का खेला गया टॉस किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव वीर रंजन ने उछाला।
रुईधासा लायंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । टॉस हार कर टारगेट क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाएं ।

जिसमें आयान शोएब ने 56 गेंद का सामना करते हुए चार चौके एवं एक छक्के के मदद से नाबाद 50 रन पंचम कुमार ने 45 गेंद का सामना करते हुए दो चौके एवं एक छक्के की मदद से 28 रन ,आहान प्रथम ने 30 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके की मदद से 20 रन बनाए।
वहीं रुईधासा लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाकीर ने 5 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट एवं शाहनवाज ने 7 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किया ।
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुईधासा लायंस टारगेट क्रिकेट अकादमी के सधी हुई गेंदबाजी एवं कसी हुई क्षेत्ररक्षण के सामने 20.3 ओवर में 102 रनों पर ऑल आउट हो गई ।
जिसमें ओवेश ने 34 गेंद का सामना कर तीन चौके एवं दो छक्के की मदद से 29 रन बाबर ने 13 गेंद का सामना कर एक चौके एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए वही टारगेट क्रिकेट अकादमी की ओर से ए डिवीजन में डेब्यू मैच खेल रहे 12 वर्षीय नैयरित दास ने 2.3 ओवर में एक मैडन और 9 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किया ।
इनाम जमील ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट एवं उज्जवल ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया। शानदार गेंदबाजी करने वाले नैयरित दास को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
मैन ऑफ द मैच नैयरित दास को सार्जेंट संजीव कुमार ने मेडल पहनकर सम्मानित किया ।इस मौके पर मेजर विनय कुमार सिंह किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम गुड्डू उपाध्यक्ष तारीक इकबाल संयुक्त सचिव वीर रंजन कोषाध्यक्ष मनौवर आलम एवं संयोजक गणेश साह मौजूद थे ।वही आज के अंपायर नवजेश प्रतीक एवं अमित कुमार थे ।वही स्कॉरर गौरव कुमार थे।





























