जी०बी०एम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से अतिथियों को किया मंत्रमुग्ध

किशनगंज /प्रतिनिधि

डे मार्केट स्थित जी ० बी ० एम ० स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मजयंती पर प्रतिवर्ष विद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाता है | इस वर्ष भी काफी हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुभाष कुमार गुप्ता, ज़ाहिदुर रहमान, उस्मान गनी तथा योग गुरु श्री रवि राज मौजूद थे | विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल कुमार सिंह ने मुख्यातिथि के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया तथा वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया ।

 स्वागतगान के उपरांत श्री अनिल कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में विद्यालय का विकास रिपोर्ट प्रस्तुत किया | साथ ही उन्होंने वर्तमान राजनैतिक एवं सामाजिक परिपेक्ष्य में नेताजी की प्रासंगिकता को अनिवार्य बताया तथा यह भी कहा कि नेताजी जैसे व्यक्तित्व को किताब के पन्नों तक सीमित नहीं रखा जा सकता है |

 मुख्यातिथि सुभाष कुमार गुप्ता छात्र – छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख मन्त्रमुग्ध हुए तथा इन्हें शिक्षा का ही कलात्मक पक्ष बताया ।वही संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका सुभारंभ मुख्यातिथि श्री सुभाष कुमार गुप्ता के सानिध्य में चेयरमैन श्री अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मनीष जालान, श्री हरी अग्रवाल, श्री मिक्की साह, डॉ. फरज़ाना बेगम ,मो कलीमुद्दीन , श्री दिनेश झा, तथा श्री सोनू कुमार मौजूद थे | छात्र – छात्राओं के सांस्कृतिक क्रियाकलाप को देख मुख्यातिथि काफी प्रसन्न हुए तथा अपने वक्तव्यों में इसके लिए बच्चों को अभिप्रेरित भी किया ।

छोटे बच्चों द्वारा समाज को वातावरण साफ़ रखने और कचड़ा नहीं फ़ैलाने का सन्देश देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | बड़े बच्चों ने नाटक से दर्शकों को घर में बुजुर्ग के होने का महत्त्व समझाया| प्रत्येक कार्यक्रम एक से बढ़कर एक था | सभी दर्शकों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और सरहाना की |

उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रशासक श्री अतुल कुमार रौशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा | इसके साथ ही उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं अमित कुमार दत्ता ,  विकास झा, के ० एन ० झा , राजेश सिंह, दीपक कुमार मंडल , आभा झा , सुनीता कुमारी, रिया कुमारी, ईशा गुरुदत्त, इप्शिता रॉय , रश्मि खातून, शाइनी प्रवीण, सीमा प्रवीण तथा मुस्कान कुमारी के देख रेख में सम्पूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ |

जी०बी०एम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन