भाजपा नेताओ के दौरे से कार्यकर्ताओ में उत्साह,कई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी मिलने की उम्मीद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अगले सप्ताह से बिहार में भाजपा के बड़े नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा शुरू होगा. इसकी शुरुआत 30 जनवरी को कटिहार में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा से होगी. बीजेपी कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में संभावना जताई जा रही है की चार फरवरी को बेतिया के सुगौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित दौरा प्रस्तावित है.

प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पहले 13 जनवरी और फिर 27 जनवरी की तिथि तय की गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था. जानकारों की मानें तो बिहार के लिए बड़ी सौगात लेकर प्रधानमंत्री का दौरा होगा।प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान बिहार के लिए बड़ी सौगात दे सकते हैं. इस दौरान अरबों रुपये की योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ व शिलान्यास प्रस्तावित है.

जानकारों की मानें तो अररिया जिला के कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी इस में शामिल हैं।फारबिसगंज सहरसा दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन के परिचालन को भी हरी झंडी मिल सकता है। दानापुर जोगबनी ट्रेन को भी हरी झंडी मिल सकता है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भारत नेपाल सीमा जोगबनी से अयोध्या के सीधी ट्रेन सेवा बहाल हो सकती है।बिहार के पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी नेताओं के अनुसार 25 जनवरी से लेकर चुनाव अधिसूचना जारी होने के पहले पार्टी 10 बड़ी रैली करने जा रही है.

इन रैलियों में प्रधानमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.जानकारों को कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का मिशन 2024 शुरू हो चुका है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी मिशन के तहत बिहार आ रहे हैं. 30 जनवरी को नड्डा सीमांचल में मतदाताओं को साधने के लिए कटिहार में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे.

इसके साथ ही साथ नड्डा पार्टी के नेताओं के साथ ताजा सियासी हालात को लेकर बैठक करेंगे. बैठक के दौरान वो आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं को टास्ट देंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे से फारबिसगंज समेत पूरे सीमांचल के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. रेलवे के क्षेत्र में इस इलाके के लोगों को बड़ी सौगात मिल सकता है।

भाजपा नेताओ के दौरे से कार्यकर्ताओ में उत्साह,कई रेल परियोजनाओं को हरी झंडी मिलने की उम्मीद