किशनगंज :नदी में डूबे युवक का शव 72 घंटे बाद हुआ बरामद ,गांव में मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया थाना अन्तर्गत में नदी में डूबे युवक का शव 72 घण्टे बाद बड़ा सुहागी स्थित महानन्दा नदी में शनिवार को मिल गया है।परिजनों ने शव की पहचान कर लिया है। यह जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अंजुम ने बताया कि शनिवार को सुबह बड़ा सुहागी के ग्रामीण जब नदी किनारे मॉर्निंग वॉक पर गए थे तो नदी में बहता हुआ एक बालक का शव को देखते ही इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।देखते ही देखते नदी किनारे सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई।

ग्रामीणों की सूचना पर बुढ़नई पँचायत मुखिया प्रतिनिधि अंजुम ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की सहयोग से शव को पानी से किनारा लगाया और आननफानन में इसकी सूचना दूरभाष पर पीड़ित परिवार को दी।परिजनों ने नाव से मौके पर पहुँच कर शव की पहचान बेंगडोगरा निवासी मोजीवुर रहमान के पुत्र सरफराज आलम ( 16 ) के रूप में कर ली है।

वंही सीओ निश्चल प्रेम ने शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया की जिला मुख्याल को भी इसकी सूचना देकर एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दे दी गई है ताकि वो मौके पर ना पहुंचे ।

बताते चले कि नदी में नहाने गए बालक की लापता होने को लेकर लगातार सीओ श्री प्रेम तथा हल्का कर्मचारी मो.मुस्तफा घटना स्थल पर मौजूद रहकर एनडीआरएफ टीम से नदी में बालक का खोजबीन जारी रखा था। टीम के कुशल गोताखोरों के द्वारा बीते गुरुवार से शुक्रवार तक खोजबीन जारी था ।लेकिन सफलता नहीं मिली थी और आज खुद ब खुद युवक का शव मिल गया है

घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

किशनगंज :नदी में डूबे युवक का शव 72 घंटे बाद हुआ बरामद ,गांव में मातम