जोगबनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का हुआ आयोजन,केंद्रीय योजनाओं की दी गई जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार


विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा बुधवार को नगर परिषद जोगबनी पहुंची जहां लोगो को केन्द्र सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया गया। इस मौके पर अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री गरीबों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं।उन्होंने कहा की यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी है।

नरेंद्र मोदी गरीबों के हित की चिंतन करती है इसी उद्देश्य से उनके द्वारा आयुष्मान भारत, उज्वला योजना, नलजल योजना, पीएम जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, ज्योति बीमा सहित कई योजना दे गरीबों के लिए अब संरचना का निर्माण किया है इतना ही नहीं पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुऐ गरीबों के लिए 153,33 लाख मैट्रिक टन से अधिक खाद का वितरण किया गया है।

आगे भी यह जारी है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा पूरा विश्व मानता है जल्द ही जल्द ही पीओके भारत का अभिन्न अंग होगा। इस मौके पर उन्होंने लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दिवाली मनाने की अपील की।

जोगबनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का हुआ आयोजन,केंद्रीय योजनाओं की दी गई जानकारी