टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भीषण ठंड से अवाम परेशान हैं। लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले युवा समाज सेवी शाह आलम सर्दी के दिनों में गांवों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण कर रहें हैं।
शनिवार को उन्होंने मटियारी पंचायत के मालीटोला वार्ड नंबर 15 में पहुंच कर जरूरतमंद 06 लोगों के बीच कंबल वितरण किया। समाजसेवी शाह आलम ने कहा कि जाड़े व सर्दी के मौसम में गरीब परिवार के वृद्ध लोगों को गर्म कपड़े खरीदने में अत्यधिक आर्थिक तंगी रहती है।जिसके कारण वे कपड़े के अभाव में ठंड में ठुठुरते रहते हैं।ऐसे समय में हमें उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए।सरकार द्वारा भी गरीबों की सहायता के लिए योजनाएं चला रही है।लेकिन जरूरतमंदों तक उनकी योजना नहीं पहुँच रही है।उन्होंने कहा हम उन उपेक्षित लोगों तक पहुँचने की कोशिश करते हैं।





























