किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री के किशनगंज आगमन पर जदयू कार्यालय में नेताओ और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम की अगुआई में कार्यकर्ताओ ने जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में पुष्प गुच्छ प्रदान कर श्री कुमार का स्वागत किया ।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री कुमार ने कहा की गठबंधन पूरी तरह मजबूत है और जनता दल यूनाइटेड सम्मानित सीटों पर लोकसभा का चुनाव लडेगी ।उन्होंने कहा की हमारा एक ही उद्देश्य है की हर हाल में देश को भाजपा मुक्त करना है।जबकि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सीएम नीतीश कुमार के शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की यह व्यक्तिगत आस्था की चीज है ।
जबकि किशनगंज लोकसभा सीट पर जदयू की दावेदारी पर उन्होंने कहा की पार्टी के वरिष्ट नेता इस बात को तय करेंगे। उन्होंने कहा की हमारे कार्यकर्ता काफी ऊर्जावान है और उनकी मनसा से वरिष्ट नेताओ को अवगत करवायेंगे। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम,बुलंद अख्तर हाशमी,रियाज अहमद,आमिर मिन्हाज, कमाल अंजुम सहित अन्य नेता मौजूद थे ।





























