किशनगंज :टेढ़ागाछ में कांग्रेस की बैठक आयोजित

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना ब्लॉक परिसर में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सांसद डॉ०जावेद आजाद सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए अपना अपना मंतव्य रखा।सांसद डॉ०जावेद आजाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टेढ़ागाछ में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी कार्यकर्ताओ को दी।

उन्होंने कहा की किशनगंज संसदीय क्षेत्र में 145 पुल पुलिया व स्ट्रीट लाईट लगभग 150 स्थानों में दिया गया है।जिसमें टेढ़ागाछ को भी प्राथमिकता दिया गया है।कार्यकर्ताओं द्वारा बताए गए टेढ़ागाछ की विभिन्न समस्याओं पर ध्यान रखते हुए उन्होंने कहा क्रमबद्ध तरीके से कार्य हो रही है।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि हसनैन राजा, जयप्रकाश गिरी, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, नेहाल अहमद, मुखिया अबू बकर, सरपंच नौशाद आलम, मुस्ताक आलम, मुस्ताक समशी, सरपंच निरंजन साह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई