बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु बहादुरगंज थाना पहुंचे। थाना की साफ़ सफाई सहित थाना निरीक्षण एवं सभी अनुशंधानकर्ताओ के साथ कांडों की समीक्षा उनके द्वारा की गई. जहां सभी कांडों के अवलोकन उपरांत कई दिशा निर्देश भी सभी अनुशंधानकर्ताओ को पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने बताया की क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल, विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर आज पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के द्वारा बहादुरगंज थाना का निरीक्षण किया गया. जहां मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अनुशंधानकर्ताओ के साथ बारी बारी से कांडों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर कांडों के जल्द निष्पादन हेतु कई दिशा निर्देश दिए गए.
ताकि आमजन शांतिपूर्ण माहौल में जीवन यापन व्यतीत कर सके एवं आपराधिक प्रवृति रखने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही हो सकें. वहीँ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को भूमि विवाद मामलों पर त्वरित कार्यवाही करने सहित क्षेत्र में शराब बंदी कानून का सख्ती से पालन एवं नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया।
मौके पर मुख्य रूप से सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार राम, थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां,इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरूणेश, एसआई विनोद राम, संजय सिंह, इंद्रमणि महतो, पीएसआई प्रिंस कुमार, सावित्री कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
