अररिया /बिपुल विश्वास
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग 90 लाख रुपया के लागत से निर्मणा होने वाले समौल से बहरदार टोला तक 01 किलोमोटर 100 मीटर सड़क निर्माण के कार्य का बुधवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने विधिवत रूप से फीता काट कर व नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री केसरी ने कहा कि ये महत्वपूर्ण सड़क था जिसे खैरखां पंचायत के मुख्य सड़क से जोड़ना था.
सतसंग भवन तक मुख्य सड़क को जोड़ने के लिए ग्रामीणों का ये चिरलंबित मांग था इस सड़क के निर्माण हो जाने से खैरखां पंचायत के सुदूरवर्ती गांव मुख्य सड़क तक जुड़ेंगे आवागमन में लोगो को काफी सहूलत हो जायेगी. यही नही फारबिसगंज — खबासपुर मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जायेगा.इधर ग्रामीणों ने उक्त सड़क के निर्माण कार्य के प्रारंभ होने पर विधायक श्री केसरी का आभार प्रकट किया.
शिलान्यास समारोह में मुख्य रूप से विधायक श्री केसरी के अलावा भाजपा नेता मनोज कुमार झा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया, अमित कुमार निराला,नरेश चौधरी,धर्मेंद्र साह,मंडल महामंत्री नरेश विश्वास,रवि कुमार गुप्ता,राधाकांत मंडल,दिलीप मंडल,विक्की गुप्ता,चंदन कुमार मंडल,विनोद चौधरी,चंचल कुमार मंडल,नरेश विश्वास,राजू बहरदार,राज कपूर मंडल,राजेन्द्र बैठा,विनोद चौधरी,संवेदक चंदन कुमार,सुरेश चौधरी,गुड्डू कुमार,आशा देवी,रंजन मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
