खाई में गिरी एम्बुलेंस,बड़ा हादसा टला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/ किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित आमबाड़ी में सोमवार की रात टेढ़ागाछ से किशनगंज जाने के दौरान एक एंबुलेंस सड़क कटिंग से बनी खाई में जा गिरी। जिसमें चालक सहित दो लोग सवार थे। इस सड़क हादसे में एंबुलेंस चालक सईदुल रहमान एवं उनके साडू मोहम्मद विलाल आलम की जान बाल बाल बची। चालक सईदुल रहमान ने बताया, वे लोग पूर्णियाँ से मृत मरीज के शव को लेकर टेढ़ागाछ के काशलता गांव सोमवार की रात आए थे।

मृत मरीज के शव को पहुंचा कर रात 2:00 बजे वहां से किशनगंज जाने के लिए निकले थे। लगभग 2:30 बजे रात में झाला से निसिन्द्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क के बीच आमबाड़ी में सड़क हादसा हो गया। उन्होंने बताया सड़क कटिंग के पास डायवर्सन बना हुआ नहीं था। जिसके कारण अनजान रास्ता में सड़क कटिंग को समझ नहीं पाया और वह पानी से भरा खाई में एंबुलेंस लेकर घुस गया। उन्होंने बताया वह किसी तरह से एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर बाहर निकले और पास के गांव में जाकर लोगों को जगाया।

वहीं से उन्होंने अपने घर वालों से बात की और उन्हें घटना की जानकारी देकर किरान लाने कहा गया।सुबह होते ही घटना स्थल पर देखने वालों की भीड़ जुट गई।ज्ञात हो कि इस वर्ष बाढ़ में सड़क ध्वस्त होने के बाद आमबाड़ी सड़क कटिंग का मुआयना करने सांसद व विधायक भी पहुंचे थे।फिर भी अभी तक यहाँ डायवर्सन नहीं बनाया गया है।डायवर्सन नहीं रहने के कारण ही यहाँ सड़क हादसा हुई है।

स्थानीय प्रशासन भी लापरवाही बरत रही है। एम्बुलेंस चालक सईदुल रहमान ने बताया अगर यहां डायवर्सन बना हुआ रहता तो सड़क हादसा नहीं होती। कोई भी चालक समझ जाते कि आगे खाई है, लेकिन यहां रुकने के लिए कोई संकेत नहीं मिला, जिसके कारण तेज रफ्तार एम्बुलेंस को लेकर खाई में गिर गये।

उन्होंने स्थानीय लोगों को 1000 रुपये देकर सड़क कटिंग के दोनों तरफ रुकावट के लिए दो ट्रेलर मिट्टी देने का आग्रह किया है।ताकि भविष्य में किसी अनजान राहगीरों के साथ ऐसी घटना नहीं हो।एम्बुलेंस चालक सईदुल रहमान टेउसा किशनगंज का रहने वाला बताया।इस हादसे में चालक व उनके साडू दोनों सुरक्षित हैं।एम्बुलेंस को भी खाई से बाहर निकाल लिया गया है।

खाई में गिरी एम्बुलेंस,बड़ा हादसा टला