किशनगंज :शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा धंधेबाज शराब छोड़कर फरार हो जाने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार टीम ने गुप्त सूचना के बाद ललबाड़ी घाट के समीप चेकिंग तेज कर दी थी। इस दौरान टीम ने बीआर 37 एई 1463 नंबर की स्प्लेंडर बाइक को रोका।

तलाशी लेने पर बाइक में टंगे झोली से 180 एम एल की 26 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद कर बाइक सवार टीटीहा बैसा निवासी रवि कुमार सिंह पिता विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस दौरान बीआर 11 पी 6645 नंबर की ग्लैमर बाइक सवार अनगढ़ निवासी राजू टीम को चकमा देकर फरार हो गया।

हालांकि उसके बाइक से 180 एम एल की 92 और 600 एम एल की 10 बोतल शराब बरामद कर बाइक को जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार और फरार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर आरोपी रवि को जेल भेज दिया गया। जबकि बबलू की तलाश की जा रही है।

किशनगंज :शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार,भेजा गया जेल