स्वास्थ्य विभाग,पीएचईडी,आईसीडीएस और पशु पालन विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने का सदन में जनप्रतिनिधियों ने पूरजोर विरोध किया
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी की मौजूदगी एवं प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सामाजिक सरोकार एवं पंचायत के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। जिस पर पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया।बैठक में स्वास्थ्य विभाग,पीएचईडी,आईसीडीएस और पशु पालन विभाग के अधिकारी के अनुपस्थित रहने का सदन में जनप्रतिनिधियों ने पूरजोर विरोध किया और स्पष्टीकरण की मांग किया।

बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के द्वारा बारी बारी से स्वच्छता, विद्युत, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा,स्वास्थ्य,नल जल योजना के तहत पेयजल,राशन कार्ड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,समाज कल्याण एवं अन्य मुद्दों को उठाया गया। बैठक में कई जनप्रतिनिधि ने आरटीपीएस काउंटर से जुड़े समस्या को रखे। जनप्रतिनिधियों ने कहा आईटी सहायक जियाउल हक और डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास कुमार के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता है।यह दोनों जब से अंचल कार्यालय के आरटीपीएस में आए हैं जनप्रतिनिधियों के प्रति इनका रवैया ठीक नहीं रहा है।अर्जेंट में क्षेत्र के किसी आवेदक को प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ जाने पर उन्हें सहयोग नहीं करते हैं।आवेदक का काम करने प्रोसेस बताकर सप्ताह दस दिन का समय लगा देते हैं। बैठक में प्रखंड उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने प्रखंड कार्यालय में शौचालय यूजलेस रहने,प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का लिफ्ट बंद पड़ा रहने, प्रखंड कार्यालय आने वाले आम लोगों के लिए बैठने की सही व्यवस्था नहीं रहने और जाति,निवासी एवं आय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही धांधली के मुद्दे को उठाया और इस पर शीघ्र ही अग्रेतर कार्रवाई की मांग किया। बैठक में सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि आम जन एवं जनप्रतिनिधियों को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किसी तरह की कोई परेशानी न हो पदाधिकारी इस पर ध्यान देंगे। बैठक में विधायक ने पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने, फरियादियों की फरियाद सुनने और सामाजिक सरोकार से जुड़े विकास कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिए।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने जनप्रतिनिधियों से पंचायत सरकार भवन का निर्माण को लेकर भूमि चिन्हित करने की अपील किया।बैठक में मनरेगा पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी ने पंचायत समिति सदस्यों से कहा कि पंचायत समिति अंस से मनरेगा में किए जा रहे कार्यों की पंचायत से एनओसी लेना सुनिश्चित करें जिससे कि पंचायत में योजना का दोहरीकरण न हो सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में 60-40 का पालन करें एवं मनरेगा योजना में आवश्यक अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष कार्य किया जाए। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने कहा कि पंचायत समिति अंश से जरुरत के आधार पर प्रखंड कार्यालय में शौचालय और आम जनों को बैठने की सुविधा एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी। बैठक में विधायक हाजी इजहार असफी प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीन उप प्रमुख समदानी बेगम भारती बीडीओ शम्स तबरेज आलम,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल,पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूरज कुमार मुखिया तनवीर आलम, पिंटू कुमार चौधरी, शाहबाज आलम, अबू सलमान,नसीम अंसारी, राजेंद्र प्रसाद यादव,मु आजद,मु अबू नसर,शफीर आलम, शकील अंजुम, नईमुद्दीन,जमील अख्तर, हरिलाल मंडल समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।