संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से इलाके में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस,फारबिसगंज की घटना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :अरुण कुमार

फारबिसगंज शहर के बीचोबीच स्तिथ जेपी सभा भवन में रविवार सुबह को एक युवक की लाश फंदे में लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक की पहचान वार्ड नं 11 निवासी 20 वर्षीय शाहबाद के रूप में हुई है ।

परिजनों के मुताबिक मृतक शनिवार शाम अपने घर से निकला था लेकिन रात में घर नही पहुँचा जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन भी की लेकिन उसका पता नही चला ।रविवार सुबह जेपी भवन के बगल के लोगो ने भवन में उसकी की लाश को लटका देखा ।

जिसके बाद स्थानीय नागरिकों ने फारबिसगंज पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।वही मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है ।बता दे की जिस था स्थान पर युवक की लाश मिली है वहाँ नशीली सामग्रियों के साथ साथ शराब की बोतल भी मिली है ।

बता दे की शराब बंदी कानून लागू होने के बाद इलाके के युवा नशे के लिए स्मैक सहित अन्य सामग्री का उपयोग बड़े पैमाने पर कर रहे है।फिलहाल पुलिस पुरे मामले के तहकीकात में जुट चुकी है ।पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की यह हत्या है या आत्महत्या ।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से इलाके में फैली सनसनी,जांच में जुटी पुलिस,फारबिसगंज की घटना