केरल के एर्नाकुलम स्थित कन्वेंशन सेंटर में धमाका ,एक की मौत कई घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में सिलसिलेवार हुए तीन धमाके में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोगों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब यहूदी समुदाय के लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए ।

घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने केरला के सीएम से फोन पर बात कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया है ।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है और एनएसजी की टीम भी केरला के लिए रवाना हो गई है।केरल के मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की जांच के आदेश दिए गए है ।उन्होंने कहा की वरीय अधिकारी मौके पर घटना की जांच कर रही है।

केरल के एर्नाकुलम स्थित कन्वेंशन सेंटर में धमाका ,एक की मौत कई घायल