किशनगंज /दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को विभिन्न आपदाओं से बचने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जाता है। जिसमें सड़क एवं रेल दुर्घटना से बचने का उपाय , बज्रपात, भूकंप, बाढ़, सर्पदंश, आंधी, तेज धूप ( लूह) आदि के विषय में मॉक ड्रिल के माध्यम से सभी बच्चों को बचने के उपाय के बारे में बताया जाता है।
आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में शनिवार को सड़क एवं रेल दुर्घटना से बचने के उपाय के लिए बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया।
आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार सिंह ने यह बतलाया कि सड़क या रेल से सफर करने के समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए । सभी बच्चो को मॉक ड्रिल कराकर समझाया गाया की हम किस प्रकार सड़क पर वाहन या चलते समय सैफ्टी रूल्स का पालन कर अप्रिय घटना से बच सकते हैं।
फोकल टीचर श्री राजेश कुमार के द्वारा क्षमता का पाठ पढ़ाते हुए सभी को समझाया गया कि वे भी अपने समाज के अन्य लोगों को इस विषय पर जागरूक करें। सुरक्षित शनिवार के अवसर पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार साह , सहयोगी शिक्षक मामूर अनवर, राजेश्वरी कुमारी, बबीता कुमारी ,ममता कुमारी, कुमुद कुमारी, उमा कुमारी, जुली कुमारी आदि उपस्थित थे।