किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस की पहल पर ठगी के साढ़े चार लाख में से ढाई लाख रुपये पीड़ित को वापस मिल गया। जानकारी के अनुसार बंगलुरू के एक व्यवसायी ने एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के समक्ष ठगी किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमें तीन लोगों पर ठगी का आरोप लगाया गया।शिकायत मिलने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया।
जांच में पाया गया कि तीन में से एक व्यक्ति टेढागाछ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपियों ने थोक दर पर लीची, चावल और गरम मसाला देने के नाम पर पीड़ित से रुपये तो लिए लेकिन आवेदक को सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई थी। पुलिस के दबाव के बाद आवेदक को रुपये वापस लौटाए गए।
Post Views: 702