टेढ़ागाछ में नम आंखों से मां दुर्गा की हुई विदाई,प्रतिमा का हुआ विसर्जन

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र में सभी दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों पर हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मंगलवार को विजयादशमी का त्यौहार सम्पन्न हो गया।इस अवसर पर सुहिया,मटियारी, फुलबड़िया,पैकटोला, शिशागाछी, बीबीगंज आदि दर्जनों दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना में श्रद्धालुओं व आयोजकों ने भक्तिभाव के साथ प्रतिष्ठान पूरी की।

विजयादशमी के अवसर पर इन स्थानों पर भव्य मेला का आयोजन किया गया।मेला के दौरान लोगों में काफी खुशी देखी गई।विजयादशमी के सम्पन्न होने के साथ ही बुधवार को सभी स्थानों व पूजा पंडालों से प्रतिमाएं विसर्जन की गई।

प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुहिया दुर्गा मंदिर से रेतुआ नदी के किनारे तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।विसर्जन के दौरान स्थानीय पुलिस व संचालकों की निगरानी सक्रिय देखी गई।सुहिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान विनोद यादव,अनिल साह,संजय साह,विजय साह, भोला साह, विरेन्द्र यादव, अरविंद यादव,सुमन कुमार साह,आदि शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई