किशनगंज में लापता आभूषण कारोबारी का शव नदी से बरामद,परिजनों में मातम

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

डेढ़ माह से गायब व्यक्ति का शव पुरंदाहा घाट के पास कनकई नदी में उफनता मिला। शव बरामदगी की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ने शव की पहचान कोचाधामन थाना क्षेत्र के मजकूरी पंचायत स्थित नंगसिया गांव निवासी ओमप्रकाश साह पिता कालू साह के रूप में की। शव बरामदगी की सूचना के बाद ओमप्रकाश के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और फूट फूट कर रोने लगे।

शव पानी में पड़े रहने के कारण क्षतविक्षत हो गया था। लेकिन परिजनों ने शव की पहचान कर ली। मृतक आभूषण कारीगर का काम करता था। डेढ़ माह पूर्व वह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन उसके बाद से वह गायब हो गया था। घटना के बाद परिजनों ने हर संभव ठिकानों पर उसकी तलाश की।

लेकिन ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहने पर कोचाधामन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। लेकिन मंगलवार शाम उसका शव नदी किनारे से बरामद किया गया। हालांकि परिजनों के द्वारा चार पांच दिन पूर्व ओमप्रकाश की हत्या कर शव को कनकई नदी में फेंक दिये जाने की आशंका जाहिर किये जाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई