किशनगंज :लोधाबाड़ी घाट में चचरी पुल तैयार ,आवागमन चालू

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत स्थित रेतुआ नदी में लोधाबाड़ी घाट में घाट मालिक द्वारा चचरी पुल तैयार कर रविवार को आवागमन चालू किया गया।गौरतलब है कि रेतुआ नदी में विगत 18 वर्षो से सरकार से ध्वस्त पुल का निर्माण करने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है,लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो रहा है।

आसपास के लोगों को रेतुआ नदी में सालोभर नाव एवं चचरी पुल के सहारे ही आवागमन करना पड़ता है।इस वर्ष भी घाट मालिक लोगों की मांग पर चचरी पुल तैयार कर दिया है।घाट मालिक जैनुद्दीन ने बताया चचरी पुल के निर्माण में 60 हजार से अधिक खर्च हुआ है।

चचरी पुल तैयार होने से रोजमर्रे की जरूरतों को लेकर रेतुआ नदी पार करने वालों को नाव के अपेक्षा चचरी पुल पर नदी पार करना आसान हो गया है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया नाव से नदी पार करने में रोज काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। नाव पर बाइक चढ़ाना उतारना जोखिम भरा काम है।चचरी पुल तैयार होने से अब नदी पार करना आसान है जहाँ नाव के इंतजार में घंटो रहना पड़ता था,अब लोगों को कोई नाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

लोधाबाड़ी घाट में चचरी पुल का निर्माण होने से डोरिया,कुवाड़ी, फरहाबाड़ी, मुसहरा, कमाती, झाला,कालियागंज,टेढ़ागाछ, बहादुरगंज,सुहिया,आमबाड़ी,बेतबाड़ी,पंखाबाड़ी,देवरी, बभनगामा,खजूरबाड़ी,देवरी कोठीटोला, घनीफुलसार आदि गाँव के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई