Search
Close this search box.

शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 30 खिलाड़ी सिलीगुड़ी हुए रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज :दुर्गा पूजा के अवसर पर दार्जिलिंग जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सुपर शतरंज सिलीगुड़ी द्वारा रविवार को उत्तर बंगाल मारवाड़ी पैलेस सिलीगुड़ी में प्रथम नवरात्रि सुपर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

इसमें भाग लेने हेतु 8,10,12 एवं 16 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी ,मयनागुड़ी, रायगंज, कालियागंज, कूचबिहार, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग 250 खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के लिए अपने जिले के भी कुल 30 खिलाड़ी रविवार की सुबह रवाना हो चुके हैं।

उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने विस्तार पूर्वक आगे कहा कि अपने जिले के अंडर -8 विभाग में श्रीजय पाल, रीवा अग्रवाल, सार्थक आनंद, युवान चौधरी, रौनक कुमार साहा, काव्या जैन, आरव अग्रवाल, अनाया अग्रवाल, अयान अग्रवाल, अथर्व राज एवं हार्दिक प्रकाश शामिल हैं।

वहीं अंडर 10 विभाग में धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास, जयब्रतो दत्ता, ग्रंथ जैन, हिमांस जैन, अंश कुमार साहा, इशिका अग्रवाल, तनय अग्रवाल, आयुष आनंद, अजितेश साहा एवं रमित जैन प्रतिस्पर्धा करेंगे। अंडर 12 विभाग में ऋत्विक मजूमदार, पलचीन जैन, धानी अग्रवाल, मानव कुमार, शरद बियानी एवं सुंदर कुमार अपने प्रतिद्वंदियों के समक्ष चुनौती प्रस्तुत करने हेतु अपनी कमर कस चुके हैं। वहीं अंडर-16 विभाग में रचित बियानी एवं शिवम कुमार राय शामिल हुए हैं।

इन खिलाड़ियों को वांछित सहयोग प्रदान करने हेतु इनके साथ श्री कर्मकार, संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, सहायक सचिव मुकेश कुमार, सचिव रुद्र तिवारी एवं कई खिलाड़ियों के अभिभावाकगण भी शामिल हैं।

शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 30 खिलाड़ी सिलीगुड़ी हुए रवाना

× How can I help you?