फारबिसगंज में आंखो के लिए निकाली गई जागरूकता रैली, ओपीडी कार्ड का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

शनिवार को फारबिसगंज, जिला अररिया में लायंस नेत्रालय से पोस्ट ऑफिस होते हुए स्टेशन चौक तक आँखों के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। यह रैली “काम के दौरान अपनी आंखों से प्यार करें” के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व दृष्टि दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित की गई थी। रैली में जनता के बीच पर्चे बांटे गए जिनमें आंखों की स्वास्थ्य देखभाल का उल्लेख किया गया और वृद्ध लोगों को मुफ्त ओपीडी कार्ड भी वितरित किए गए ताकि वे 1 महीने के भीतर अस्पताल या दृष्टि केंद्र में मुफ्त आंखों की जांच करा सकें।

आयुष्मान भारत और जिला अंधतव नियंत्रण की ओर से मुफ्त मोतियाबिन्द का ऑपरेशन होता है, यह भी सबों को बताया गया। इस रैली में लायंस क्लब के सदस्य गण में सुमित अग्रवाल, हरीश गोयल, अमित शर्मा, दीपक अग्रवाल, अरुण सिंह, आलोक अग्रवाल,मनीष गोलछा, लक्ष्मन शर्मा, जयकुमार अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कृष्ण गोयल, फेमिना से संगीता गोयल, नम्रता सिंह, लायंस अस्पताल से सत्यजित, मनीष, आलोक, रॉबिन, रवि, कृष्णा,अर्चना, विजय, सरोज,राजीव और समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

फारबिसगंज में आंखो के लिए निकाली गई जागरूकता रैली, ओपीडी कार्ड का किया गया वितरण