Search
Close this search box.

किशनगंज :लोहागाड़ा पुलिस पिकेट का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन..अपराध पर लगेगा अंकुश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट : निशांत चटर्जी 

 क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहागारा हाट में पुलिस पिकेट का निर्माण किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु एवं जिला परिषद सदस्य नाजिम आलम, मुखिया तौफीक आलम एवं मुखिया प्रतिनिधि साकिर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.

वहीँ मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक किशनगंज को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन करते हुए उनके इस पहल कि काफी प्रशंशा कि है. इस सदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया कि इस पिकेट के हो जाने से लोहागारा सहित आसपास के अन्य निकटवर्ती पंचायत के लोग शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में अपना जीवन यापन व्यतीत कर सकेंगे.

वहीँ उन्होंने कहा कि इस पिकेट में एक अधिकारी सहित पुलिस बल कि तैनाती कि गयी है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के इस पहल कि प्रशंशा करते हुए कहा कि अपराध को नियंत्रित करने के साथ ही साथ नशे के सौदागरों व नशे का सेवन करने वालों पर रोकथाम हेतु यह पिकेट वरदान साबित हाई.एसपी ने जनप्रतिनिधियों को भी पुलिस का सहयोग करने कि अपील कि ताकि एक स्वच्छ समाज का निर्माण संभव हो सकें.


मौके पर मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बहादुरगंज राजन कुमार,जिला परिषद सदस्य नाजिम आलम,मुखिया तौफीक आलम, मुखिया प्रतिनिधि साकिर आलम, सरपंच झींगाकाटा पप्पू आलम, इंस्पेक्टर सरोज कुमार, एसआई सिद्धार्थ कुमार, प्रिंस कुमार, संजय कुमार सिंह, एएसआई खुर्शीद आलम सहित अन्य पुलिस बल व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.

किशनगंज :लोहागाड़ा पुलिस पिकेट का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया विधिवत उद्घाटन..अपराध पर लगेगा अंकुश 

× How can I help you?