संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप -बीजेपी आमने सामने , पात्रा ने कहा बचना मुश्किल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गर्म हो चुकी है ।मालूम हो की आज ईडी संजय सिंह को कोर्ट पेश करने वाली है ।इधर दिल्ली ,मुंबई में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है ।वही भाजपा नेता संबित पात्रा ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद पत्रकार वार्ता कर कहा की दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने 2022 में मुकदमा दर्ज किया था और इसमें ईडी ने भी मामला दर्ज किया गया था ।

जिसमे मनीष सिसोदिया सहित कई लोग जेल में है। उन्होंने कहा की दिनेश अरोड़ा जो की सरकारी गवाह बने है उनके द्वारा बड़ा खुलासा किया गया और अरोड़ा से संजय सिंह की मुलाकात 2020 में हुई थी ।अरोड़ा को संजय सिंह ने मनीष सिसोदिया से मिलवाया था ।

ताकि चुनाव के लिए मोटा रूपया एकत्रित किया जा सके । श्री पात्रा ने कहा की अरोड़ा के द्वारा मोटी रकम दी गई और उसके एवज में उसे एक्साइज के एक मुकदमे में बचाया गया ।उन्होंने कहा की ईडी के चार्ज शीट में संजय सिंह का नाम दर्ज है लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओ द्वारा यह भ्रम फैलाया गया की उनका नाम गलती से चार्जशीट में था।

जबकि उनका नाम चार जगह पर था जिसमे सिर्फ एक जगह गलत था जो की टाइपिंग में भूल की वजह से हुआ था ।उन्होंने कहा की जब नेताओ की गिरफ्तारी होती है तो इनके द्वारा राजनीति शुरू कर दिया जाता है लेकिन उनका बचना मुश्किल है।

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप -बीजेपी आमने सामने , पात्रा ने कहा बचना मुश्किल