किशनगंज /सागर चन्द्रा
आरपीएफ जवानों ने फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। रूईधासा निवासी आरोपी राखाल कुमार दास पिता ज्योतिन दास ने वर्ष 2021 में रेलवे के सिग्नल सहित रेल परिसंपत्तियों की चोरी की थी। उसके विरुद्ध आरपीएफ थाने में दो अलग अलग केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान आरपीएफ ने चोरी की वस्तुओं को बरामद भी किया था। लेकिन घटना के बाद से ही वह फरार था।
नतीजतन न्यायालय ने उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। बुधवार को आरोपी के घर में छिपे रहने की सूचना के बाद आरपीएफ अधिकारी और जवानों ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 879