किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करी के शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बंगाल के कानकी से शराब खरीद कर उसे किशनगंज के रास्ते अररिया ले जा रहा था। गस्त पर निकली टीम ने गोपालपुर चौक के समीप किशनगंज की दिशा से आ रही स्विफ्ट कार को रूकने का इशारा किया। लेकिन कार तेजी से फरार होने लगी।
परंतु जवानों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। डब्ल्यूबी 02 वाय 0536 नंबर के कार की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 750 एम एल की 49 बोतल और 375 एम एल की 21 बोतल विदेशी शराब बरामद कर कार सवार दियारी अररिया निवासी तस्कर विक्रम कुमार यादव पिता कमरू यादव और कोचगामा अररिया निवासी रविन्द्र यादव पिता दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views: 260