किशनगंज /सागर चन्द्रा
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान गिरफ्तार मुन्ना भाई को जेल भेज दिया गया। इससे पहले सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया गया। जांच में फिट पाये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। मधेपुरा जिले के महेशवा निवासी आशीष आनंद पटना में रह कर तैयारी कर रहा था।
लेकिन चंद रुपयों की लालच में आकर वह दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। गुरुवार को वह परीक्षा देने में सफल भी हो गया था। लेकिन दूसरे दिन बायोमैट्रिक ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
वहीं पुलिस ने एडमिट कार्ड पर अंकित आधार नंबर को खंगाला और आधार से मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। लेकिन कुछ देर तक बात करने के बाद दूसरे ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। ट्रूकॉलर पर आर्मी लिखा मिलने से पुलिस भी चौंक गई। इस खुलासे के बाद अब पुलिस उस कथित आर्मी निरंजन कुमार की तलाश में जुट गई है। जिसके स्थान पर आरोपी युवक परीक्षा दे रहा था।