पत्नी की शिकायत पर शराबी पति को उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

मुख्यालय की सूचना पर उत्पाद विभाग ने एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। दरअसल बहादुरगंज डेमनी चौक निवासी राकेश कुमार सिंह पिता नीलकमल सिंह को शराब की बुरी लत लग गई थी। वह अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा अपने लत की पूर्ति के पीछे खर्च कर देता था और परिवार के लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता था।

उसकी रोज रोज की हरकतों से तंग आकर पत्नी ने मुख्यालय फोन कर शिकायत दर्ज करा दी। मुख्यालय की सूचना पर किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही जांच किये जाने पर आरोपी के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। नतीजतन आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पत्नी की शिकायत पर शराबी पति को उत्पाद विभाग ने किया गिरफ्तार