बिहार :नेपाल पुलिस की कायराना हरकत ,भारतीय युवक को पीट पीट कर किया अधमरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/डेस्क

नेपाल पुलिस द्वारा एक बार फिर भारतीय युवक के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है ।मालूम हो कि घटना  सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा की है ,जहां नेपाल पुलिस द्वारा युवक महेश कुमार को बूरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया गया है । प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक युवक बॉर्डर सड़क के किनारे किनारे आ रहा था । जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई ।ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने के बाद एसएसबी के जवानों ने उसे नेपाली पुलिस के चंगुल से आजाद करवाया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनबरसा थाना के बसतपुर निवासी फेकन पंडित का 19 वर्षीय पुत्र महेश कुमार टोकरी में मिट्टी का बर्तन लेकर सोनबरसा बाजार बेचने जा रहा था, इसी दौरान बसतपुर गांव से उतर अधवाडा समूह के झीम नदी पुल के समीप नेपाली जवानों ने युवक को घेर उसके टोकरे को पटक दिया और लाठी और बूट से युवक की बेरहमी से पिटाई करने लगे। 

युवक को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक देख उसे इलाज के सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में नेपाली पुलिस के खिलाफ लोग आक्रोशित है और करवाई की मांग कर रहे है ।बता दे कि हाल के दिनों में नेपाल पुलिस द्वारा यह तीसरी घटना है जब इस तरह से बिहार सीमा से सटे इलाकों में नेपाल पुलिस के द्वारा कायराना हरकत किया गया है ।

मालूम हो कि अभी हाल ही में किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखण्ड में भी एक युवक को गोली मार दी गई थी और अब सोनबरसा में इस तरह की हरकत की गई है ।मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई है जिसके बाद अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं ।

बिहार :नेपाल पुलिस की कायराना हरकत ,भारतीय युवक को पीट पीट कर किया अधमरा