किशनगंज /सागर चन्द्रा
शौच जाने के दौरान एक महिला सर्पदंश का शिकार हो गई। जहरीले किंग कोबरा ने उसके पैर में फन मार दिया था। पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। सत्यता की जांच के लिए परिजन सांप को ढ़ूंढने लगे। काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने किंग कोबरा को ढ़ूंढ़ निकाला और उसे पकड़कर एक प्लास्टिक की जार में बंद कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने सिंघिया कुलामनी पंचायत स्थित काशीपुर गांव निवासी जारेखा खातून पति जलाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वे किंग कोबरा को भी साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। ताकि चिकित्सक सांप की पहचान कर पीड़िता का इलाज कर सके। लेकिन जीवित जहरीले सांप को देखकर अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। पीड़ित का इलाज प्रारंभ होने के बाद सांप को झाड़ियों में छोड़ दिया गया।