किशनगंज /ठाकुरगंज/प्रदीप शर्मा
आगामी 15 अगस्त की पूर्व तैयारी कों ले कर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक का आयोजन ठाकुरगंज आदर्श मध्य विद्यालय प्रांगण में किया गया । बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।बैठक में मुख्यरूप से झंडोत्तोलन के समय कों लेकर चर्चा हुई, जिसमे संसोधन किया गया है।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल की मांग कों देखते हुए ठाकुरगंज प्रखंड बीजेपी कार्यालय के समय कों बदल कर प्रातः 09:15 कर दिया गया, वही एक नए कार्यक्रम स्थल दुकानदार समिति कों जोड़ा गया।
जिसकी समय सारणी प्रातः 10:05 तय की गई, बैठक में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने कों लेकर चर्चा हुई, बैठक में अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत, नगर प. अध्यक्ष श्रीकृष्ण सिंह, बीजेपी नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, वार्ड पार्षद अमित सिन्हा, प्रदीप साह, अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता राजेश करनानी, जहांगीर आलम आदि सदस्य उपस्थित थे ।