किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज किशनगंज मुख्य मार्ग पर गोपालपुर चौक के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क पार कर रहे एक युवक को मारी ठोकर,दो व्यक्ति हुए गम्भीर रूप से जख्मी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात गोपालपुर चौक के समीप किशनगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पार कर एक युवक को ठोकर मार दी।

जिसमे की दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति एव मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह जख्मी हो गए।वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा तुरन्त दोनो घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया।जहां दोनो घायलों का प्राथमिक इलाज कर घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए एव आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि घायलों की पहचान मो जमालुद्दीन पिता स्व सिराजुल गोपालपुर निवासी एवम धीरज कुमार एलआरपी निवासी के रूप में हुई है।दोनो घायलों का इलाज जारी है और पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया कर रही है ।