बिहार :मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को बनाया शिकार ,ठगा 15 लाख 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दोस्त ने ही दोस्त से ठगी कर मोबाइल बैंकिंग के जरिए एकाउंट से कि पंद्रह लाख रुपये की ठगी,पीड़ित ने थाने में किया मामला दर्ज,पुलिस ने जाल बिछाकर किया आरोपी श्री धर झा को गिरफ्तार

कटिहार/रितेश रंजन

दोस्त को चकमा देकर उसके बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपया ट्रांसफर कर गबन करने के आरोपी को नगर थाना पुलिस ने भागलपुर से  गिरफ्तार किया है।आरोपी श्रीधर कटिहार का  रहने वाला है । मालूम हो कि सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धू चौक से जुड़े इस मामले पर जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमरकांत झा  ने कहा की 07 अगस्त को नौशाबा बानो के पति जाहिद हैदर ने एक आवेदन देकर बैंक द्वारा उनके एकाउंट से 15 लाख रुपया उनके बिना जानकारी के ट्रांसफर हो जाने की शिकायत की थी ।

जिसपर पुलिस ने  आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू करने पर पता चला की ये रुपया भागलपुर तनिष्क जेवर के शोरूम में ट्रांसफर किया गया है ,पुलिस जब इसपर गंभीरता से पता किया तो पता चला कटिहार के ही श्रीधर झा इस 15 लाख रूपये से जेवर खरीदा है जो अब इसे वापस कर रुपया लेना चाहता है, इसी बात पर पुलिस ने जाल बिछाई और भागलपुर तनिष्क जेवर के शोरूम में जेवर वापस कर रुपया लाने गए श्रीधर को गिरफ्तार कर लिया ।

पीड़ित

अब पुरे मामले पर भेद खोलते हुए पुलिस ने कहा की ज़ाहिद हैदर का मोबाइल अक्सर उसका मित्र श्रीधर झा ही इस्तेमाल करता था ,इसी दौरान वो ऑनलाइन तरीके से चकमा देकर जाहिद हैदर के पत्नी नौशाबा बानो के एकाउंट से 15 लाख 71 हजार 487 रूपये के राशि की ठगी कर लिया था ।

पुलिस ने सलाह देते हुए लोगों से अपील किया की मोबाइल के माध्यम से ट्रांजेक्शन के दौरान हमेशा सजग रहे और अपना मोबाइल किसी को इस्तेमाल के लिए ना दे।उधर पूरे मामले पर पर्दा उठने के बाद कटिहार कोर्ट में स्टेनो पद पर कार्यरत जाहिद हैदर पुलिस की त्वरित करवाई से बेहद संतुष्ट है, साथ ही उन्होंने पूरे मामले पर  कहा कि 5 साल पुराने अपने मित्र श्री धर पर उसे पूरा भरोसा था, बीते 3 अगस्त को दोनों बाहर जा रहे थे ।

इस दौरान उसकी  गाड़ी वही ड्राइव कर रहे थे,ड्राइविंग में ध्यान ना भटके इसलिए अपना मोबाइल श्री धर को दे कर रखा था।जिस दौरान श्री धर  ने मोबाइल के रिंगटोन ट्रांसफर करने के नाम पर इस वारदात को अंजाम दिया था। अपने दोस्त द्वारा ऐसा करने पर अब भी वह बेहद आहत हैं।

बिहार :मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को बनाया शिकार ,ठगा 15 लाख